उत्तराखण्डनैनीताल
सैंट पॉल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, विद्यालय की निदेशक ने सभी प्रदेशवासियों को दी बधाइयां


काठगोदाम – नैनीताल रोड स्थित सैन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल काठगोदाम में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने आर्कषक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की निदेशक जरीना रोल्स्टन ने सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाइयां दीं। इस अवसर पर विद्यालय सचिव नरेन्द्र शाह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का निर्देशन शरद जॉन, पूजा काराकोटी एवं विशाल चन्द्रा द्वारा किया गया एवं मंच संचालन आरोही मलकानी ने किया।










