एसकेएम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षकों के सम्मान में विद्यार्थियों ने दीं रंगारंग प्रस्तुतियां


हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल में आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक यू.सी. जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक ऋषभ जोशी एवं भामिनी जोशी ने दीप प्रज्वलित किया और डॉ. राधाकृष्णन के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, गीत, नाटक और भाषण के माध्यम से छात्रों ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कार्यक्रम को और भी रोचक बनाने के लिए शिक्षकों के बीच तंबोला, म्यूजिकल चेयर, चिट गेम जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।









