उत्तराखण्डनैनीताल
विजडम पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षण संपन्न, छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग


हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित विजडम स्कूल में आज हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स उत्तराखण्ड के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षक वैभव गौड़ ने समस्त स्काउट्स व गाइडस को प्राथमिक उपचार, टैंट निर्माण, स्ट्रैचर निर्माण व उपयोग व समूह में मिलकर कार्य करना आदि का प्रशिक्षण दिया।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक आरएस पोखरिया, प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल व उप-प्रधानाचार्या नीता पाण्डे द्वारा बच्चों को नियमित, अनुशासित व एकता में अनेकता की भावना को जीवन में आत्मसात कर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कपिल सिंह बिष्ट, अमित राणा व महेन्द्र मेहरा आदि का विशेष योगदान रहा।









