उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

जेसीबी की टक्कर से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खटीमा। जेसीबी की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक किशोर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्राम बानूसी निवासी तारा सिंह (16) पुत्र महेंद्र सिंह रविवार सुबह घर से गांधीनगर पुरनापुर की ओर जा रहा था। झनकट मैदा मिल के पास जेसीबी की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने लोगों की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर झनकट पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा करा दिया, जबकि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतक किशोर अपने-माता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन है, जबकि पिता क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि जेसीबी को कब्जे में ले लिया गया है। साथ ही तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉