उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना
हादसा: अनियंत्रित होकर बाइक खेत में पलटी, बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ऊधमसिंहनगर। बाजपुर में भौना बिराह रोड पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। अमरजीत सिंह अपने रिश्तेदार के अंतिम अरदास भोग में शामिल होने जा रहा था।
रामपुर रोड वार्ड नंबर छह निवासी अमरजीत सिंह बाइक से रिश्तेदार के भोग में गुरुद्वारा साहिब जा रहा था। भौना बिराह रोड पर अचानक बाइक खेत में जाकर पलट गई। बाइक सवार अमरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोग उसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमरजीत सिंह ट्रक चला कर परिवार का गुजर बसर करता था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा आस्ट्रेलिया में रहता है। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी संदीप कौर बेसुध हो गई।