उत्तराखण्ड

विजडम स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित किया

विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्ध निदेशक आरएस पोखरिया ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता की शुरूआत ब्लास्टिक बैलून प्रतियोगिता से की गई जिसमें नर्सरी से दक्ष गोस्वामी, एलकेजी से दीपक मौर्या व यूकेजी से प्रीत कौर प्रथम रहे।

Ad

बीन बैग बैलेंस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से सात तक क्रमशः भावेश, मनप्रीत सिंह, बैलून रेस में, कक्षा  की कनिका गोला, भूपेश, कक्षा 4 की लक्षिता, वाणी बोरा, 50 मीटर दौड़ में दीपांशु खत्री कक्षा-5, साक्षी बजवाल, कक्षा-6, तुषार नयाल कक्षा-7 प्रथम रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस आज: जगदंबा हार्ट केयर एंड मैटरनिटी सेंटर में जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया "वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे"

हुला कोन दौड़ में कक्षा-8 से निशा रैकुनी, तुषार नयाल प्रथम, 100 मीटर दौड़ में कक्षा-9 से राहुल उप्रेती, निशा रैकुनी प्रथम रहे।
इण्टर हाउस खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मदन मोहन मालवीय सदन प्रथम व बालक वर्ग में गुरू गोविन्द सिंह सदन प्रथम रहा वहीं वॉलीवाल प्रतियोगिता में कक्षा-11 ने जीत का आगाज किया। सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्रों द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षक को न्यायालय ने सुनाई 5 साल की सजा

वार्षिक खेल आकलन के आधार पर मदन मोहन मालवीय सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर खेल अध्यापक कमलेश तिवारी, किशोर भगत, अरूण सिंह, नीता पाण्डे आदि ने योगदान दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉