उत्तराखण्डनैनीताल

रानीबाग से ज्योलीकोट तक खराब मार्ग को लेकर जिलाधिकारी ने एनएच के अधिकारियों को किया तलब, जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

Ad

नैनीताल:-  जिलाधिकारी वंदना ने मंगलवार को नैनीताल हल्द्वानी हाइवे के रानीबाग से ज्योलीकोट के मध्य खराब मार्ग को लेकर एनएच के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने रानीबाग से ज्योलीकोट तक ख़राब हुए एनएच को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एन एच के अधिशासी अभियंता को कार्य की स्वयं मानीटीरिंग करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

Ad

अधिशासी अभियंता एनएच द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क का डामरीकरण 2021 में हुआ था, तथा अभी सड़क को मरम्मत करने और देखरेख की जिम्मेदारी ठेकेदार की ही है, जिसके लिए ठेकेदार को नोटिस दिया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ, मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने स्वच्छता रथ को किया रवाना

जिलाधिकारी ने इस पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तीन साल की अवधि में सड़क का पूर्णतया खराब होना ये प्रदर्शित करता है कि डामरीकरण के समय जो अधिकारी गुणवत्ता मॉनिटरिंग के लिए उत्तरदायी थे उन्होंने अपनी ड्यूटी नहीं की गई, अभी भी विभाग नोटिस के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा, प्रभावितों के लिए पुनर्वास और मुआवजे की मांग उठाई

उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह में सड़क का पुनः नवीनीकरण कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए और खराब गुणवत्ता के लिए सरकारी धन की बर्बादी करने के आरोप में विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेशित किया ।

अधिशासी अभियंता इस सड़क के समय अवधि से पहले खराब होने की जांच करते हुए जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे और एक सप्ताह में इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देंगे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉