उत्तराखंड: 31 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल, चार जिलों के जिलाधिकारी बदले

देहरादून:- प्रदेश सरकार ने कल गुरुवार देर रात 31 आईएएस, एक आईएफएस, एक सचिवालय संवर्ग और 24 पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। देर रात संयुक्त सचिव कार्मिक राजेंद्र सिंह पतियाल ने यह आदेश किए हैं। सरकार ने चार जिलों के जिलाधिकारी भी बदल दिए हैं। पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान का तबादला कर स्वाति भदौरिया को नया डीएम बनाया गया है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन से जलागम विभाग और मुख्य परियोजना निदेशक जलागम वापस ले लिया है, वहीं सचिव सचिन कुर्वे से पर्यटन एवं धर्मस्व तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद जबकि सचिव दिलीप जावलकर से सहकारिता वापस लिया है। जावलकर को जलागम निदेशक, ऑडिट, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का अतिरिक्त दायित्व दिया है। सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सहकारिता का अतिरिक्त जिम्मा दिया है, जबकि सचिव पंकज कुमार पांडे से श्रम, उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष और चंद्रेश कुमार यादव से परियोजना निदेशक शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का जिम्मा वापस ले लिया है। चंद्रेश को खाद्य आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है।सचिव वी षणमुगम से निदेशक ऑडिट और डॉक्टर आर राजेश कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई वापस ले लिया है। सचिव डॉक्टर नीरज खैरवाल से समाज कल्याण, आयुक्त समाज कल्याण, अध्यक्ष बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम वापस लेकर भाषा की जिम्मेदारी दी है।
श्रीधर बाबू अद्दांकी को समाज कल्याण आयुक्त, बहुउद्देश्य वित्त विकास निगम, अध्यक्ष उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष का जिम्मा दिया है। वही सचिव धीराज गर्बयाल से अल्प संख्यक कल्याण विभाग और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ विकास निगम वापस ले लिया है, और उनको पर्यटन एवं धर्मस्व, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। सचिव युगल किशोर से भाषा और निदेशक स्वजल वापस लिया है और सिंचाई व लघु सिंचाई महकमा दिया है। आईएफएस पराग मधुकर से जलागम वापस लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव सोनिका से सहकारिता नागरिक उड्डयन वापस ले लिया है, वहीं रंजना राजगुरु से ऊर्जा और निदेशक उरेडा वापस लेकर बाल विकास, महिला कल्याण और निदेशक आईसीडीएस का जिम्मा दिया है।
अपर सचिव आनंद स्वरूप से नियोजन हटा दिया है। अपर सचिव रीना जोशी से कार्मिक विभाग हटा दिया है और अपर सचिव राज्यपाल बनाया गया है वही हरिश्चंद्र कांडपाल को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। अपर सचिव मनुज गोयल को तकनीकी शिक्षा एनएचएम निदेशक की जिम्मेदारी दी है जबकि संजय कुमार को निदेशक सेवायोजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनसे दुग्ध विकास निदेशक वापस ले लिया गया है।
हिमांशु खुराना से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई वापस लिया है इसके साथ ही अभिषेक रोहिला से विद्यालय शिक्षा व महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा हटा दिया है और परियोजना निदेशक यूयू एसडीए का जिम्मा सौंपा गया है।
सरकार ने चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी भी बदल दिए हैं। मनीष कुमार चंपावत, प्रशांत कुमार आर्य उत्तरकाशी और प्रतीक जैन रुद्रप्रयाग के नए जिलाधिकारी होंगे। चंपावत के डीएम रहे नवनीत पांडे को अपर सचिव कार्मिक, उत्तरकाशी के डीएम रहे मेहरबान सिंह बिष्ट को ऊर्जा, सहकारिता और निदेशक उरेडा जबकि रुद्रप्रयाग के डीएम रहे सौरभ गहरवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल की जिम्मेदारी दी है। पौड़ी के डीएम रहे आशीष चौहान को मुख्य कार्याधिकारी उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी युकाडा और निदेशक खेल युवा कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी रहे दिवेश शास्त्री को इसी पद पर ऊधमसिंहनगर भेजा गया है, जबकि सचिवालय सेवा के श्याम सिंह से गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग हटाकर अपर सचिव सैनिक कल्याण की नई जिम्मेदारी दी है।
पीसीएस अधिकारी भरत लाल फिरमाल को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। विप्रा त्रिवेदी से सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हटाकर उन्हें बाध्य प्रतिक्षा में रखा गया है। शिव कुमार बरनवाल को सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। रामजी शरण शर्मा से कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विवि का प्रभार हटाकर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है।

















