उत्तराखण्डनैनीताल
जिला पंचायत निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 1 सितंबर को नैनीताल में

नैनीताल:- अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल महेश कुमार ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशों के क्रम में आशिंक संशोधन करते हुये जिला पंचायत नैनीताल में निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार 1 सितम्बर को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया कि यह समारोह नैनीताल क्लब (शैले हॉल) नैनीताल में 1 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। एवं जिला पंचायत की प्रथम बैठक 6 सितम्बर को नैनीताल क्लब के सभागार में पूर्व निर्धारित समयानुसार सम्पन्न होगी।