उत्तराखण्डनैनीताल

भारी बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी

Ad

हल्द्वानी:-  लगातार हो रही वर्षा से जिले के सभी नदी–नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। गौला नदी के कैचमेंट क्षेत्र में वर्षा के कारण गौला बैराज में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में बैराज के डाउनस्ट्रीम में 44,124 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

गौला नदी फिलहाल डेंजर लेवल से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।प्रशासन ने बैराज के डाउनस्ट्रीम में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे जाने से परहेज़ करने की अपील की है।
>  जनपद में जिन नालों का जलस्तर बढ़ा:
■     देवखड़ी नाला
■     भाखड़ा नदी (लामाचौड़)
■     रकसिया नाला (दमुवाढूंगा)
■     कलसिया नाला
■     शेरनाला (चोरगलिया)

यह भी पढ़ें 👉  गन्ने के खेत में मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

नैनीताल पुलिस लगातार  लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से बचा जा सके। नागरिकों से अपील है कि नदी–नालों के आसपास न जाएं और सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉