उत्तराखण्ड

बारिश और बर्फबारी के बाद अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना, कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश

देहरादून। पिछले दो दिनों से उत्तराखंड में  रुक-रुककर हो रही बारिश हो रही है, जहां एक और मौसम में ठंडक आई है वहीं लोगों की परेशानियां भी बड़ी हैं। देहरादून में दूसरे दिन शनिवार को तापमान में सामान्य से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते दिनभर मौसम में ठंडक रही। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश शनिवार शाम तक जारी रही। बीते 24 घंटे में देहरादून में 10.2 एमएम बारिश हुई। जबकि सबसे अधिक बारिश नई टिहरी में 23.2 एमएम दर्ज की गई।

यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री की कमी के साथ 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र से जानकारी के अनुसार अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि 29 दिसंबर को चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, भारी संख्या में लोगों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के विरुद्ध किया प्रदर्शन

टिहरी जिले के कोटी इलाके में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 83 एमएम बारिश हुई। धनोल्टी में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रायवाला में 18.5, नरेंद्र नगर में 17, ऋषिकेश में 15.5, मुक्तेश्वर में 14.5 और नैनीताल में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉