उत्तराखण्डनैनीताल

38वें राष्ट्रीय खेल समापन के दौरान हल्द्वानी शहर का यह रहेगा यातायात/ डायवर्जन प्लान

Ad

नोट- दिनांक 14.02.2025 को समय प्रातः 07:00 बजे से सम्पूर्ण हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Ad

छोटे वाहनों का डायवर्जन

Ad

यह डाइवर्जन समय:–12.00 बजे से वीवीआईपी० कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा

> बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा / डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे व अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंचायतघर तिराहा / देवलचौड तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढुंगी होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से क्रियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन कुँवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने मुख्य हाईवे से बांये तीनपानी पलईओवर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसकेएम कप-7 का शानदार समापन, एसकेएम स्कूल रनर-अप व सेंट थेरेसा व यूनिवर्सल ने जीती ट्रॉफी

> कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपन गंतव्य को जायेंगे।

>अल्मोडा/भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढूंगी सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>नैनीताल से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी, सितारगंज) को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

>मुक्तेश्वर/भीमताल पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन भीमताल खुटानी बैड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 01 बैंड से होते रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जायेंगे।

>भीमताल से हल्द्वानी को आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा से खुटानी बैंड से भवाली से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति नैनीताल राजभवन के स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची, राजभवन नैनीताल के वर्चुअल टूर का लोकार्पण किया

>समय 12:00 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक, ऑवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

>समय 12:00 बजे से चोरगलिया से आने वाले समस्त वाहन कुँवरपुर तिराहा से गौलापुल के पास से गौला नदी कच्चा रास्ता से आरटीओ फिटनेश सेंटर के सामने हाईवे से होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

>समय 12:00 बजे से काठगोदाम नारीमन तिराहा से व तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर समस्त सामान्य वाहनों हेतु आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

महत्वपूर्ण बातें

👉 राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम स्थल गौलापार स्टेडियम में व्यक्ति पास के आधार पर ही प्रवेश कर सकेंगे।

👉सभी गणमान्य पास धारक समय 12.00 बजे तक कार्यक्रम स्थल में अपना स्थान ग्रहण करें।

👉 सभी गणमान्य पास धारक वाया नारीमन चौराहे होते हुए स्टेडियम(कार्यक्रम स्थल) में प्रवेश करेंगे तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे।

👉 कालाढूंगी रोड, बरेली रोड व रामपुर रोड की ओर से (बसों से आने वाले) सभी गणमान्य पास धारक वाया तीनपानी होते हुए कार्यक्रम स्थल गौलापार आयेंगे।

👉 गौलापार स्टेडियम के आसपास वाहनों हेतु पर्याप्त पार्किंग बनाई गई हैं वहां से शटल सेवा के माध्यम से ही स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉