उत्तराखण्डदेहरादून

नकली आभूषण गिरवी रखकर 36 लाख का लिया लोन, बैंक मैनेजर ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया

Ad

देहरादून:- मसूरी रोड स्थित  इंडियन ओवरसीज बैंक की मालसी शाखा में नकली आभूषण गिरवी रखकर कुछ लोगों ने 36 लाख का गोल्ड लोन ले लिया और किस्त जमा नहीं की। बैंक मैनेजर की ओर से पांच लोगों पर केस दर्ज करवाया गया है।

Ad

राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, वरिष्ठ प्रबंधक ऋतु गुप्ता ने तहरीर दी कि 16 अक्तूबर 2024 को राजन निवासी साउथ वेस्ट दिल्ली बैंक शाखा में आए। राजन ने जमीन की खरीद में वित्तीय परेशानी बताकर स्वर्ण आभूषण बैंक में गिरवी रख कर गोल्ड लोन लिया था। आभूषणों में सोने का ब्रेस्लेट और चेन भी थी। इसके आधार पर 3.50 लाख का ऋण दे दिया गया। राजन 16 दिसंबर 2024 को दोबारा आए और जेवर गिरवी रख दूसरी बार 4.48 लाख का लोन लिया। इस तरीके से कुल 36 लाख की रकम ली गई। बाद में जेवर नकली मिले।

पता चला कि राजन ने योगेश त्यागी निवासी नार्थ ईस्ट दिल्ली, सौरभ निवासी आईटी पार्क संग मिलकर धोखाधड़ी की। इस मामले में जय शर्मा निवासी शामली यूपी व सुनीता थापा निवासी राजपुर भी शामिल हैं।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉