उत्तराखण्डनैनीताल

परिवहन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 52 वाहनों का चालान, दो भारी वाहन किए सीज

हल्द्वानी। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन संचालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई आज भी जारी रही  जिसमें 52 वाहनों के चालान कर दो भारी वाहनो को सीज किया । नियम विरुद्ध वाहन संचालन एवं दुर्घटनाओं को रोकने की दृष्टिगत आज परिवहन विभाग के द्वारा हल्द्वानी, भीमताल, अल्मोड़ा ,  कालाढूंगी रामनगर मार्ग , रामनगर मोहान भिकियासैंण मार्ग परिवहन अधिकारियों ने वाहन चेकिंग का कार्य किया।
आज परमिट व पंजीयन शर्तों के विरुद्ध, भार-वाहन में सवारी ढोना, क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन, सीटबेल्ट , हेलमेट , कर, डीएल आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। चैंकिंग अभियान में एआरटीओ जितेंद्र , परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी और जगदीश चंद्र के साथ साथ सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत, चंदन सत्याल, गिरीश काण्डपाल, अरविन्द हयांकी, अनिल कार्की आदि सम्मिलित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉