उत्तराखण्डनैनीताल

एसकेएम स्कूल में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन

हल्द्वानी:- एसकेएम स्कूल में चल रहे दो दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट / गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि की भूमिका में हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) एवं अल्का मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (गाइड) उपस्थित रहे। उनके द्वारा तीसरे सोपान के पूर्ण होने के अवसर पर विद्यालय को स्काउट गाइड पंजीकरण प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं स्काउट गाइड प्रभारी का सम्मान प्रदान किया गया। स्काउट गाइड शिविर के दौरान विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संचार कर उन्हें अनुशासन, धैर्य, बल, आत्मनिर्भरता एवं विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से जूझना सिखाया गया। शिविर में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण से स्काउट/गाइड के जीवन में नयी स्फूर्ति का संचार हुआ व सभी बच्चों ने काफी उत्सुकता से इस प्रशिक्षण में भाग लिया और विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से प्रभावित हुए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक  यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, प्रशासक  ऋषभ जोशी, उपप्रधानाचार्या भामिनी जोशी समस्त अध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉