उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

बोलेरो खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

Ad

कोटद्वार। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती देर रात सतपुली- दुधारखाल – रिखणीखाल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो के खाई में गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। वाहन चालक गंभीर रूप से घायल है। हादसे का शिकार  वाहन रिखणीखाल उप तहसील के तहसीलदार का है।   

Ad

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात रिखणीखाल तहसील में तैनात चालक कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत खूनीबढ़ निवासी सतपाल उर्फ कोमल पुत्र दलवीर सिंह बोलेरो वाहन को लेकर दुधारखाल से कोटद्वार के लिए रवाना हुआ था। वाहन में पीआरडी जवान मनवर सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी डोबरिया तहसील रिखणीखाल और जसबीर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बगर तहसील रिखणीखाल भी सवार थे। जसवीर की रिखणीखाल में दुकान है। रिखणीखाल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे ग्राम सिरवाना के समीप के समीप अचानक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
मामले की सूचना पुलिस को सुबह करीब 07 बजे ग्रामीणों से मिली। रिखणीखाल थाना प्रभारी संतोष पैथवाल के अनुसार दुर्घटना में जसवीर और मनवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर "आंचल" एक नवंबर से 9 नवंबर तक करेगा कार्यक्रमों का आयोजन, अस्पताल में मरीजों को किया जाएगा निशुल्क दुग्ध वितरण
Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉