उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाटिहरी

पूजा करके लौट रहे लोगों का पिकअप वाहन खाई में जा गिरा, दो लोगों की मौत,छह घायल

टिहरी जिले में गोनगढ़ पट्टी के पौनाड़ा-लोदस मोटर मार्ग पर  एक ओवरलोड पिकअप वाहन खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर श्रद्धालु लोदस अपने घर लौट रहे थे। वाहन में 20 लोग सवार थे। डमकोट के पास अचानक चालक संतुलन खो बैठा और वाहन करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। सूचना पर थाना घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाला। 58 वर्षीय जोत सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम लोदस, 13 वर्षीय रचना पुत्री शूरवीर सिंह की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जगदेई देवी पत्नी भगवान सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का सीएचसी बेलेश्वर में उपचार चल रहा है। 12 लोग सुरक्षित हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉