उत्तराखण्डनैनीताल

तीन जुआरियों को वनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके पर ताश के पत्ते और 3380 रुपये नकद बरामद

Ad

हल्द्वानी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रहलाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जनपद में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में, प्रभारी थाना बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।

Ad

      थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से आगे पार्किंग क्षेत्र से 3 व्यक्तियों को ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके से 52 पत्ते ताश तथा 3380 रुपए नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार किये गये लोगों में फजले अहमद, पुत्र इकबाल हुसैन, निवासी हनीफ होटल, लाइन नं-8, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, मोहम्मद रफी, पुत्र रफीक, निवासी लाइन नं-17, आजाद नगर, गफूर हलवाई के पीछे, थाना बनभूलपुरा, जिब्राइल, पुत्र नबी अहमद, निवासी मोहम्मदी चौक के पास, इंदिरा नगर, थाना बनभूलपुरा, उक्त में थाना बनभूलपुरा पर मु०अ०सं० 240/25, धारा 13G जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जयमाला के स्टेज पर विवाद होने पर दूल्हा शादी से मुकरा, बारात पहुंची पुलिस चौकी

पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक हेमंत कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र गिरी, कांस्टेबल सुच्चा सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉