नैनीताल जनपद में सत्यापन अभियान जारी: हल्द्वानी तथा मल्लीताल में सघन सत्यापन अभियान चलाया, 18 मकान मालिकों पर जुर्माना, 49 लोगों पर सत्यापन न कराने पर चालानी कार्यवाही


हल्द्वानी/ नैनीताल:- एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्तियों एवं सत्यापन नियमों का पालन न करने वाले मकान मालिकों, किराएदारों तथा व्यवसायियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।


■ शहर हल्द्वानी– मंडी व राजपुरा क्षेत्र में कार्यवाही:
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के साथ पुलिस टीम ने मंडी और राजपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया।

■ 300 लोगों को चैक किया गया,किराएदारों का सत्यापन न कराए जाने पर 8 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही, प्रत्येक का ₹10,000 का चालान,9 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 2250 रुपये जुर्माना जमा कराया गया।
■ मल्लीताल क्षेत्र में कार्यवाही-
डॉ. जगदीश चन्द्र, एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेमचंद पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया।

■ 40 व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन न कराए जाने पर चालान कार्यवाही कर ₹10,250 का जुर्माना जमा कराया।
10 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही – 3 मकान मालिकों का नगद चालान ₹15,000, 7 मकान मालिकों का कोर्ट चालान ₹10-10 हज़ार के चालान किये गए।
सभी नागरिकों, मकान मालिकों और व्यवसायियों से अपील की गई है कि सत्यापन अभियान में पुलिस का सहयोग करें ताकि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित हो सके।









