अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक और युवती गंगा किनारे बैठ अश्लील हरकत कर रहे थे। वीडियो पोस्ट करने वाले युवक और युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

वीडियो में नजर आ रहे स्थान का प्रथमदृष्टया जानकी सेतु, लक्ष्मणझूला का बताया जा रहा था. इसके बाद लक्ष्मणझूला पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम आईडी के आधार पर वीडियो वायरल करने वाले दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया।
बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक और युवती अर्धनग्न अवस्था में फिल्मी गानों पर गंगा और तीर्थनगरी की मर्यादा को ताक में रख कर रील बना रहे थे, रील जब सचिन के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की तो देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, इसके साथ ही निर्धारित तिथि पर न्यायालय में पेश होने के लिए कहा है।