उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम अलर्ट: 18 से 20 अप्रैल तक बारिश तेज हवाओं की चेतावनी, 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून:- उत्तराखंड  में आज शुक्रवार से मौसम फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल तक बारिश-अंधड़ की चेतावनी जारी की है। सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आएगा। आज शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 19 को हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और यूएसनगर में 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है। 20 अप्रैल को येलो अलर्ट रहेगा। इस दिन प्रदेशभर में हल्की बारिश के साथ 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉