उत्तराखण्डनैनीताल

मौसम पूर्वानुमान: आगामी 15 मई तक मौसम रहेगा साफ तापमान में होगी बढ़ोतरी, 16 मई को फिर मौसम बदलने के आसार

हल्द्वानी।   उत्तराखंड में मई के महीने में  बारिश के बाद   गर्मी से मिली राहत अब धीरे-धीरे खत्म होती दिख रही है।  सोमवार को मौसम साफ होते ही सूरज ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 15 मई तक प्रदेशभर में चटक धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

मंगलवार सुबह से ही मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे गर्मी का असर भी तेज होता गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 मई को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। इस दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका खास असर नहीं दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी विभाग ने हल्द्वानी व लालकुआं क्षेत्र में चलाया चेकिंग अभियान, 51 पाउच कच्ची शराब की बरामद, होटलों-ढाबों में मदिरा पिलाने वालों पर की कार्यवाही

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम के पीछे जलवायु में हो रहे परिवर्तन अहम कारण हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी के साथ-साथ अचानक मौसम बदलने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।

मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए सावधानी बरतें और तेज धूप से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉