उत्तराखण्डदेहरादून

मौसम उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में तीन दिन तक बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून:- उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, उत्तरकाशी समेत कई हिस्सों में रविवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पांच, छह और सात मई को भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से फसलों को नुकसान से बचाने के लिए एहतियात बरतने को कहा गया है। 24 घंटे में लोहाघाट में 42, गैरसैंण में 29, ऊखीमठ में 20, धनोल्टी में 17, चमोली में 11.6 और देहरादून में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉