उत्तराखण्डदेहरादून
मौसम: तीन दिन बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना


देहरादून। प्रदेश में आज गुरुवार से तीन दिन के लिए बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो तथा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतर जिलों में 10 और 11 अप्रैल को बारिश और तेज हवाए चलने की संभावना है। कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चंपावत में 50 से सत्तर किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 12 अप्रैल को हल्की बारिश और हवाएं चल सकती है। दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। कई पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि भी हुई।










