अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

ततैयों के हमले से महिला की मौत, मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग

अल्मोड़ा। तहसील के चितई क्षेत्र में ततैयों के हमले से एक महिला की मृत्यु हो गई। दीपा देवी (30 वर्ष) घास और लकड़ी लेने गई थीं, इस दौरान अचानक ततैयों ने हमला कर दिया। ततैयों के हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका अपने पीछे तीन मासूम बच्चों को छोड़कर गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजू कांडपाल ने वन विभाग से मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉