उत्तराखण्डनैनीताल
विजडम स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशाला का आयोजन

हल्द्वानी:- रामपुर रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में एनईपी के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षिका निकिता गौनिया ने समस्त प्रतिभागियों को नये शिक्षा नीति के तहत बच्चों के सर्वागीण विकास, उचित बुनियादी सुविधाएँ व सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों को मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रुप से तैयार रहने की विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया ने प्रशिक्षिका निकिता गौनिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे।







