उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाचंपावत

नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप, आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

चम्पावत क्षेत्र के एक गांव की निवासी अनुसूचित जाति नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि युवक पांच साल से उनकी नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बीते बुधवार की देर रात सूखीढांग क्षेत्र से लगे एक गांव निवासी अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ मनिहारगोठ निवासी 23 वर्षीय मयूर खान उर्फ अनस पुत्र अनीस अहमद पर आरोप लगाया कि युवक पिछले पांच सालों से उनकी बेटी के साथ शारीरिक सम्बंध बना रहा था। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एसआई हिमानी गहतोड़ी कर रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉