उत्तराखण्डनैनीताल

शर्ट उतार कर बाइक से स्टंट करते वीडियो डालना युवक को पड़ा भारी

हल्द्वानी।  शर्ट उतारकर बाइक से स्टंट करते वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ा। नैनीताल रोड पर अर्धनग्न अवस्था में बाइक से स्टंट करते हुए वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए नैनीताल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक  राजेश यादव ने इस मामले में जांच शुरू की और आरोपी श्याम सिंह, निवासी तोला रैकूनी रीठासाहिब, को चिन्हित कर उसे थाने बुलाया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक की बाइक एफजेड 15 संख्या 04एएन-5723  को सीज कर दिया।  पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्टंटबाजी से दूर रहें और नशे में वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है कि ऐसे खतरनाक स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं और इसके चलते कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉