उत्तराखण्डपौड़ी
कोटद्वार से दिल दहला देने वाली खबर: एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, खुद भी जान देने की कोशिश की

कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार में आज सुबह दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। एक व्यक्ति ने यहां अपनी पत्नी की हत्या कर दी, पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद उसने अपनी हाथ की नस काट कर जान लेने की कोशिश की।
हत्यारे के गले और हाथ की नसों पर धारदार हथियार के निशान है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद से दंपति के 7 साल और 9 साल के बच्चे बिलख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।