उत्तराखण्डनैनीताल

जंगल में लकड़ी लेने गए युवक को बाघ ने मार डाला, घटना के बाद वन विभाग ने बढ़ाई गश्त, लोगों से जंगल में न जाने की अपील

रामनगर:- रामनगर रेंज की उत्तरी आमपानी बीट में लकड़ी बीनने गए एक युवक को बाघ ने मार डाला। युवक गांव में होने वाली एक शादी के लिए अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ लकड़ी बीनने जंगल गया था। घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है।
 बताया जा रहा है कि गांव में युवक के परिवार में एक शादी होनी थी। इसके लिए 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी सक्कनपुर पीरूमदारा, अपने बड़े भाई राकेश और गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ सोमवार सुबह जलौनी लकड़ी लेने जंगल गए थे। सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे लकड़ी बीन रहे विनोद पर बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया। बाघ ने विनोद को जबड़े में दबोच लिया और घसीटते हुए जंगल में करीब 100 मीटर अंदर ले गया। विनोद के साथ गए लोगों ने शोर मचाया तो बाघ युवक को छोड़कर भाग गया। विनोद शव लहूलुहान हालत में मिला। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस घटना से गांव में दहशत है। विनोद अभी अविवाहित था। वह मजदूरी करता था। वहीं,एसडीओ मनीष जोशी ने गांव के लोगों से जंगल में न जाने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉