उत्तराखण्डऊधम सिंह नगरक्राइम/दुर्घटना
हादसा: ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

काशीपुर:- उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन सवार अपनी जान गवां रहे हैं। इधर काशीपुर में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी 13 वर्षीय शिवा पुत्र राकेश का अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए उसकी दादी 60 वर्षीय प्रीतो कौर और चाचा 36 वर्षीय बग्गा सिंह बाइक से अस्पताल जा रहे थे। बुधवार देर शाम करीब साढ़े छह बजे गढ़ीनेगी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे समेत तीनों लोगों की मौत हो गई। उधर, कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह चौधरी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।