उत्तराखण्डनैनीताल

गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

हल्द्वानी। बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक आ गया है। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है और नदी के आस-पास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। बुधवार को गौला नदी से 41,364 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इधर भारी बारिश के चलते सूर्या नाले में पानी का भी स्तर बढ़ गया है, जिससे यातायात को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, और स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस कारण खटीमा और चम्पावत जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और स्थिति सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉