उत्तराखण्डनैनीताल

38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

हल्द्वानी 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के आने जाने वाले रास्तों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रशासन और निगम की संयुक्त टीम ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान यहां फड़ और ठेले हटाने के साथ ही अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से गिराया गया।

ट्रेन से दूसरे प्रदेशों से अधिकारियों के साथ ही खिलाड़ी हल्द्वानी स्टेशन पहुंचेंगे। स्टेशन के नजदीक किया गया अतिक्रमण परेशानी का कारण बन रहा है, इसको देखते हुए बुधवार को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने स्टेशन से मुख्य गेट तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान फड़, ठेले, टिन शेड हटाए गए। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि खेल प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन को इसके लिए अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। जल्द ही यहां सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नगर निगम के वरिष्ठ सफाई निरीक्षण अमोल असवाल, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी सहित प्रशासन, निगम और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉