उत्तराखण्डनैनीताल

बिंदुखत्ता निवासी श्रमिक का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं, गुमशुदगी दर्ज

  घर से ड्यूटी को निकले बिंदुखत्ता निवासी श्रमिक का दूसरे दिन तक कोई पता नहीं चल सका, थाना पंतनगर में विवरण के साथ गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र 42 वर्ष कल 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या यूके 04-3387 से टाटा मोटर्स में ड्यूटी करने गए थे जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। जबकि कंपनी द्वारा बताया गया कि वह घर चले गए हैं जिसमें उनका ड्यूटी से निकलने का समय 3:27 दोपहर दर्ज है, लिहाजा परिजनों द्वारा थाना पंतनगर में गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है, रिश्तेदार के मुताबिक उनकी लोकेशन पंतनगर नगला बाईपास से पूर्व मस्जिद मोहल्ले के आसपास देखी गई लेकिन उसके बाद फिर उनकी कहीं लोकेशन का पता नहीं लग पाया है। नरेंद्र खाती टाटा मोटर्स में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉