उत्तराखण्डनैनीताल

भाजपा ने आमखेड़ा-चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव प्रचार किया तेज, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष ने मांगे वोट

हल्द्वानी:-  आमखेड़ा-चोरगलिया जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। आज सोमवार को गौलापार के कुंवरपुर स्थित महादेव बैंकट हॉल में एक जनसभा का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल उधमसिंहनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने भाग लिया।

Ad

जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा ने आमखेड़ा-चोरगलिया सीट से अनीता बेलवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर क्षेत्र की सेवा में तत्पर रहेंगी। उन्होंने कहा कि यदि पंचायत में भी भाजपा का प्रतिनिधित्व होगा, तो राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को और प्रभावशाली ढंग से ज़मीन पर उतारा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चलाया ऑपरेशन कालनेमि: साधु के भेष में घूम रहे 25 फर्जी बाबाओं को किया गिरफ्तार, पकड़ा गया एक बांग्लादेशी नागरिक

विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि जब पंचायत से लेकर संसद तक एक ही विचारधारा की सरकारें हों, तो विकास की गति दोगुनी हो जाती है। उन्होंने अपील की कि ग्रामीण विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनीता बेलवाल को विजय दिलाना आवश्यक है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ घर-घर जाकर जनता को भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी की नीतियों और प्रत्याशी के समर्पण से जीत निश्चित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस की वर्दी में रील्स बनाकर वीडियो वायरल करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई, रील्स डिलीट कराने के साथ जुर्माना भी वसूला

कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी ने किया, उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुकेश बेलवाल, अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहे। जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार अनीता बेलवाल ने सभी का आभार जताते हुए विकास के लिए वोट मांगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉