उत्तराखण्डदेहरादूनराजनीति

भाजपा ने 18 और नेताओं को सौंपे दायित्व, शुक्रवार रात जारी की गई दूसरी सूची

देहरादून:- उत्तराखंड सरकार ने भाजपा के 18 और नेताओं को दायित्व सौंपे हैं। बीते मंगलवार 20 नामों की पहली सूची जारी होने के बाद शुक्रवार रात को दूसरी सूची जारी की गई है।

Ad

सीएम पुष्कर सिंह धामी की हरी झंडी के बाद सरकार ने देर शाम इसके आदेश किए। हल्द्वानी के नवीन वर्मा को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, शंकर कोरंगा को उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद, अशोक नबयाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद, महेश्वर सिंह महरा को उपाध्यक्ष चाय विकास सलाहकार परिषद, सरदार मनजीत सिंह को सह अध्यक्ष प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट की तबीयत बिगड़ी, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

गीता रावत को राज्य स्तरीय सतर्कता समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। बलवीर घुनियाल को उपाध्यक्ष जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुरेन्द्र मोघा को उपाध्यक्ष उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड, भुवन विक्रम डबराल को उपाध्यक्ष जड़ी-बूटी सलाहकार समिति बनाया गया है। सुभाष बड़थ्वाल को उपाध्यक्ष राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद, पुनीत मित्तल को उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद, गिरीश डोभाल को उपाध्यक्ष प्रदेशीय मौन परिषद, गीताराम गौड़ को उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद, डॉ. जयपाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति नियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक राम सिंह कैड़ा ने कैंप लगाकर श्रमिकों को सामग्री बांटी, कहा सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले ऐसा हमारा प्रयास

देशराज कर्णवाल को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, अजीत चौधरी को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य किसान आयोग, प्रताप सिंह पंवार को उपाध्यक्ष राज्य औषधीय पादप बोर्ड और जगत सिंह चौहान को उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति की जिम्मेदारी दी गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सौंपे गए विभागीय दायित्वों से प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं में तेजी आएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉