उत्तराखण्डनैनीताल

भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने विधायक बंशीधर भगत व सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

हल्द्वानी। भाजपा में मेयर के चुनाव के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने टिकट के ऐलान के साथ ही सोमवार सुबह भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने सबसे पहले सुबह कालू सिद्ध बाबा के मंदिर जाकर भगवान से  आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने भाजपा के नेताओं से मुलाकात की । सुबह करीब 9:30 बजे गजराज सिंह बिष्ट  वर्तमान में विधायक भाजपा बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचे, मुलाकात के दौरान गजराज सिंह बिष्ट ने उन्हें बुके भेंट कर आशीर्वाद लिया। विधायक भगत ने गजराज सिंह बिष्ट को शुभकामनाएं दी और कहा कि पार्टी मिलकर हल्द्वानी महापौर के लिए पूरे  जोश खरोश के साथ चुनाव लड़वाएगी। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत के पुत्र और भाजपा नेता विकास भगत भी मौजूद थे।

इससे पहले गजराज सिंह बिष्ट ने वर्तमान में सांसद अजय भट्ट से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। आज नामांकन के अंतिम दिन गजराज सिंह बिष्ट ने सुबह ही दौरा कर नेताओं से आशीर्वाद लिया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के आवास पर भी जाकर उन्होंने मुलाकात की।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉