उत्तराखण्डराजनीति

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आशा नौटियाल के लिए मांगे वोट

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के स्यालसौर चंद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन’ में प्रतिभाग किया। मंत्री रेखा आर्या ने यहां अनुसूचित जातियों के लिए सरकार द्वारा बनाई जा रही की नीतियों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इकलौता ऐसा दल है जोकि जातिगत मतभेदों को समाप्त कर सभी को एकसूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है। मंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी केवल और केवल जातियों में बांटना जानती है, उन्हें संगठित करना नहीं जानती.
रेखा आर्या ने कहा कि एक तरफ भाजपा है जो पूर्ण रूप से सनातन के लिए समर्पित है. वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस की सोच है जो हिंदू समाज को बांटने और अपने वोट बैंक को खुश करने में लगी है।
मंत्री ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता विवेकशील है. वो कांग्रेस की इस सोच को पहचान चुकी है, इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि केदारनाथ में एक बार फिर से कमल खिलेगा और विश्वास जताया कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से एक विराट जीत दर्ज करने जा रही हैं, यह जीत भाजपा की नहीं केदारनाथ की जनता की जीत होगी व यहां पर हुए विकास की जीत होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉