उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनानैनीताल

कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी, चालक घायल, उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा

नैनीताल:- हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में नंबर वन के पास देर शाम कार अनियंत्रित होकर सौ फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कार चालक घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मल्लीताल निवासी राजीव लाल साह पुत्र लक्ष्मी लाल साह अपनी आई-10 कार यूके04एच-6690 से शाम पांच बजे हल्द्वानी से नैनीताल को जा रहे थे कि नंबर वन बैंड से पहले कार अनियंत्रित होकर लगभग सौ फीट गहरी खाई गिरी और लुढ़कते हुए एक पेड़ के सहारे अटक गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू करके हल्द्वानी भेज दिया है ।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉