उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनादेहरादून

इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून। युवती का सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बनाकर ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने खुद को दिल्ली पुलिस का दरोगा बताया। धारा चौकी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को बताया कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट धारक से बातचीत के दौरान पता चला कि आरोपी अमित खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर उसे धोखा दे रहा था। पहले बातचीत में अमित ने अपनी पहचान पुलिस अधिकारी के रूप में बताई और इंस्टाग्राम पर पुलिस की वर्दी में फोटो भी लगाई थी। लेकिन जब युवती ने अमित से उसकी असली पहचान के प्रमाण मांगे, तो वह आना-कानी करने लगा और आईडी देने से मना कर दिया। युवती को शक हुआ कि अमित पुलिस अधिकारी नहीं है और वह उसे धोखा दे रहा है। युवती ने सवाल उठाए तो अमित ने उसे धमकी दी कि अगर उसने यह मामला आगे बढ़ाया, तो वह उनकी बातचीत और अश्लील फोटो वायरल कर देगा। उसने गाली-गलौज भी की। युवती की बहन ने अमित से संपर्क किया तो उसने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, उसने युवती की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि तहरीर पर अमित नाम के शख्स के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉