उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

छात्रा के फेल होने पर निजी स्कूल के शिक्षक को पीटा, पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

काशीपुर:- छात्रा के फेल होने पर एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक की पिटाई कर दी। इतना ही उन्होंने टीचर से अभद्रता की और पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। शिक्षक की मां के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  कविनगर निवासी राकेश कश्यप की पत्नी रीता कश्यप ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका बेटा लक्ष्य कुमार निजी विद्यालय में अध्यापक था। चार माह पहले उसने दूसरे स्कूल में नौकरी शुरू कर दी है। जहां पर वह पहले पढ़ाता था, उस स्कूल की इंटरमीडिएट की छात्रा रसायन विज्ञान के पेपर में फेल हो गई थी। इससे छात्रा का परिचित उदय सरकार उसके बेटे लक्ष्य कुमार से रंजिश रखने लगा। पांच अक्टूबर को उसका बेटा स्कूल से घर लौट रहा था। चैती मंदिर के पास घात लगाये बैठे उदय सरकार, अजय और 3 अन्य लोगों ने लक्ष्य को घेर लिया और मारपीट की। आरोपियों ने उसके बेटे की पिटाई का वीडियो बना लिया। मामले में की शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस से की, लेकिन थाने में समझौता हो गया लेकिन फिर से उदय व उसके साथियों ने लक्ष्य की पिटाई कर वीडियो वायरल कर दिया है। मां का आरोप है कि अजय, कुनाल ठाकुर, आरू, राजा ने लक्ष्य की पिटाई का वीडियो वायरल किया। तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉