उत्तराखण्डऊधम सिंह नगर

वीजा दिलाने के नाम पर 7.10 लाख रुपए की ठगी, पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

पंतनगर।  नानकमत्ता निवासी एक युवक से वीजा दिलाने के नाम पर 7.10 लाख रुपये की ठगी की गई । एसएसपी के आदेश पर पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नानकमत्ता निवासी परमजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी सुखदीप सिंह पुत्र निन्दर सिंह निवासी खटीमा और हाल निवासी ओमैक्स रिवेरा रुद्रपुर से काफी वर्षों से जान-पहचान थी। सुखदीप ने बताया कि वह भारत के लोगों को पढ़ने और कार्य करने के लिए वीजा दिलवाता है। उसे कहा गया कि वह उसे इंग्लैंड का वर्किंग वीजा 13 लाख में दिला देगा। उसने एक्सिस बैंक में एक बचत खाता खुलवाया और खाते में जो मोबाइल नंबर लिंक था उसे भी सुखदीप ने अपने पास रख लिया। बाद में उसने अलग-अलग तिथियों में 7 लाख 10 हजार रुपये जमा किए। काफी समय बाद भी वीजा नहीं बना, तब उसने उसे फोन किया तो वह हत्या करने की धमकी देने लगा। परमजीत सिंह ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा से आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉