धर्म/संस्कृतिराष्ट्रीय

संत सियाराम बाबा के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक, कहा बाबा का निधन समूचे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति

संत सियाराम बाबा के निधन पर सीएम धामी ने शोक जताया है। सीएम धामी ने कहा कि महान तपस्वी, प्रभु श्री राम के अनन्य उपासक व प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा जी का निधन समाज और समूचे आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Ad

मध्य प्रदेश के खरगोन में देशभर में प्रसिद्ध संत 110 वर्षीय सियाराम बाबा ने आज देह त्याग दी। उनके निधन की खबर के बाद से शोक और निराशा है। सीएम धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी 19 अप्रैल को कटरा श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मां नर्मदा की सेवा को समर्पित आपका जीवन और आपके विचार चिर काल तक समाज का पथ प्रदर्शित करते रहेंगे। उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को ये कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ थे संत सियाराम

बता दें कि बाबा पिछले 10 दिनों से अस्वस्थ थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम बाबा के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए थी। इंदौर एमवायएच और खरगोन के डॉक्टरों की टीम आश्रम में ही बाबा के उपचार में लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी 19 अप्रैल को कटरा श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

बाबा को निमोनिया होने से उनका इलाज किया जा रहा था। बाबा के सेवादारों ने बताया कि बाबा ने 12 साल तक एक पैर पर खड़ें होकर तपस्या की थी। वे सभी मौसम में लंगोट ही पहनते थे। वे अपना काम काज खुद करने के अलावा खाना भी खुद बनाते थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉