सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलाने के दिए निर्देश, कहा सभी रैन बसेरों में रजाई-कंबल की पुख़्ता व्यवस्था की जाए


नैनीताल:- अपने नैनीताल भ्रमण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रदेश भर में रेन बसेरों में आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ करने और ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि रेन बसेरों में सभी उचित व्यवस्था की जाए तथा जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराए जाए ।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जिले में टीमों को सक्रिय रखते हुए शहरों, कस्बों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि असहाय एवं बेघर लोगों को समय पर राहत मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों के साथ ही कस्बों में भी सायंकाल में ठंड अधिक होने पर नियमित रूप से अलाव जलाने के साथ ही नियमित उनकी मोनिटरिंग के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, वितरण की दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा है।











