उत्तराखण्डदेहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन का किया लोकार्पण, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी रही मौजूद

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी की उपस्थिति में मंगलवार को ई-विधान एप्लीकेशन का लोकापर्ण किया। इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है।

उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गये प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे। विधानसभा में विधायकों की टेबल पर टैबलेट लगाए गए हैं, और सभी दस्तावेज डिजिटल रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही भी सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कई जगह भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्रीगण और विधायकगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉