सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए 25 करोड़ की धनराशि डीबीटी के जरिए भेजी

देहरादून:- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और उनके आश्रितों के लिए राहत की घोषणा करते हुए करीब 25 करोड़ रुपये की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी। यह राशि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा 8,299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किए जाने के बाद जारी की गई।

कर्मकार कल्याण बोर्ड को श्रमिकों एवं उनके परिजनों की पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना और शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 8,299 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर एक माह के भीतर इन सभी आवेदनों का निस्तारण किया गया। श्रम सचिव श्रीधर बाबू अददांकी और श्रमायुक्त प्रकाश चंद्र दुमका ने बताया कि बोर्ड स्तर पर इस प्रकार का प्रयास पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने बोर्ड की इस पहल की सराहना करते हुए अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करना होगा। साथ ही उद्योगों और श्रमिकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर उन्हें लगातार रोजगार और सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गीता रावत, उप श्रमायुक्त मधु नेगी चौहान, विपिन कुमार, उमेश चंद्र राय, के.के. गुप्ता, कमल जोशी समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।















