उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

सेना के वाहन और कार में टक्कर, सभी कार सवार बाल बाल बचे

चम्पावत। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में च्यूरानी लीसा डिपो के पास सेना के वाहन और कार में टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार दो बच्चों सहित छह लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि दुर्घटना में कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
गुरुवार सुबह चम्पावत से पिथौरागढ़ की ओर से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार को पिथौरागढ़ से आ रहे सेना के वाहन ने बाराकोट के पास टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में एक कार सवार को मामूली चोट आई है। जबकि शेष पांच लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सेना और कार चालक का आपस में समझौता हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉