उत्तराखण्डनैनीताल

निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना का आयुक्त दीपक रावत ने किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने निर्माणाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया और परियोजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इस परियोजना का पूरा होना क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्याओं को हल करेगा।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना के निर्माण से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के मौसम में पेयजल की गंभीर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से हल्द्वानी के साथ-साथ गुलरभोज और उत्तरप्रदेश के बरेली जिले तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉