उत्तराखण्डनैनीताल

पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग, भारी संख्या में लोगों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के विरुद्ध किया प्रदर्शन

हल्द्वानी।  इंदिरा नगर क्षेत्र के पेयजल समस्या से ग्रस्त लोगों ने आज इंदिरा नगर साबरी मस्जिद बड़ी सड़क पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं ने खाली बर्तन हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के विरुद्ध अपना गुस्सा प्रकट किया।

Ad

शकील अहमद सलमानी ने बताया कि पिछले एक डेढ़ महीने से पीने का पानी इस क्षेत्र में नहीं आ रहा है। यहां के लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे हैं। जल संस्थान के अधिकारी अपनी आंखें बंद किए बैठे हैं। यहां पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, इंदिरा नगर प्राइमरी पाठशाला, इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर, इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में पीने का पानी का गंभीर संकट बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एसकेएम स्कूल में धूमधाम से मनाया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस

बार-बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान के अधिकारी पानी की समस्या को हल नहीं कर रहे हैं।सलमानी ने बताया कि उन्होंने वह क्षेत्र की पार्षद फ़ाईम ज़ेबा सलमानी ने कई बार पत्र  व ज्ञापनों के माध्यम से उच्च अधिकारी को अवगत कराया उन्होंने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी किसी भी पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं करते।

यह भी पढ़ें 👉  हाई कोर्ट ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा कराने के दिए आदेश

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही यहां पानी की समस्या को हल नहीं किया तो मजबूरन जल संस्थान में आकर तालाबंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे।

यहां के बुजुर्ग व महिलाओं ने बताया कि डेढ़ महीने से वह पूरी रात जाग कर अपने घरों का नल चेक करते हैं, उनको निराशा हाथ लगती है। जल संस्थान पानी के टैंकर भी बड़ी मुश्किलों से भेज रहा है। जो टैंकर पानी को भेज रहे हैं अधिकारी वह मात्र खाना पूर्ति के एक दो हिसाब से भेज रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉