उत्तराखण्डनैनीताल

अतिक्रमण हटाने के दौरान अपर जिलाधिकारी की टीम ने पकड़ी बिजली चोरी, कार्रवाई करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी। अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में नगर निगम, विद्युत विभाग एवं लोनिवि विभाग की टीम ने ऊंचापुल चौराहा एवं कठघरिया चौराहा क्षेत्र का निरीक्षण किया।

Ad

यह निरीक्षण सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसमें जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। पूर्व में सड़क चौड़ीकरण के संबंध में किए गए चिन्हीकरण के बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने दुकानदारों के अतिक्रमण को स्वयं मौके पर मौजूद टीम के माध्यम से हटवाया। अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि अधिकतर लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया है, जबकि शेष बचे लोगों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए है, उन्होंने अधिशासी अभियंता को विद्युत लाइनों को शीघ्र स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि एक बैंक्वेट हॉल द्वारा सड़क किनारे टीन शेड का अवैध निर्माण किया गया तथा विद्युत घर से अवैध रूप से फड़ व ठेले को बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस पर अपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को संबंधित बैंक्वेट हॉल के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता  नगर निगम के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Anand Batra

Editor-in-Chief - Hills News (www.hillsnews.in)

यह भी पढ़ें 👉